CG CRIME: दुर्गा पंडाल के पास मामूली विवाद पर युवक ने धारदार हथियार से गले पर किया वार, आरोपी गिरफ्तार…

CG CRIME: दुर्गा पंडाल के पास मामूली विवाद पर युवक ने धारदार हथियार से गले पर किया वार, आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवरात्र पर्व की सप्तमी की रात दुर्गा पंडाल के पास युवक ने अपने ही दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दोनों युवक दुर्गा पंडाल के पीछे बैठे थे, तभी एक युवक ने दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10.30 बजे मोपका स्थित दुर्गा पंडाल के पीछे दिनेश कुमार सूर्यवंशी (35) बैठा था। उसी समय कमलेश सूर्यवंशी (25) भी वहां पहुंचा। दिनेश और कमलेश मोहल्ले में एक साथ रहते थे। कमलेश उसे परेशान करता था। वहीं, दिनेश सनकी मिजाज का है। दुर्गा पंडाल के पीछे दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, तब दुर्गेश ने कमलेश पर धारदार हथियार से गले में हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अस्पताल पहुंचते थे युवक ने तोड़ा दम इधर, हमले में युवक के घायल होने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी युवक गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर हत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक मानसिक रोगी है, जिसका इलाज सेंदरी स्थित मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा है।

आरोपी बोला- परेशान करता था इसलिए मार दिया पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि दुर्गेश उसे बार-बार परेशान करता था। उसे कई बार मना कर चुका था कि वो परेशान न करे। इसके बाद भी उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया, जिससे तंग आकर उसने धारदार हथियार से वार कर उसे मार दिया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!