CG ब्रेकिंग : रायपुर में गन प्वाइंट पर लूट ! सराफा व्यापारी से 86 किलो चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार…

CG ब्रेकिंग : रायपुर में गन प्वाइंट पर लूट ! सराफा व्यापारी से 86 किलो चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज लूट की घटना हुई। दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर आगरा के सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल से लगभग 86 किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। लूट की गई चांदी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गोयल मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं और सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहते हैं। कारोबारी के नियमित आने-जाने के कारण बदमाशों ने उसे निशाना बनाया।

घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुई। दो बदमाश फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचे और खटखटाया, लेकिन व्यापारी ने तुरंत दरवाजा नहीं खोला। जब बदमाशों ने नाम लेकर कहा, तब व्यापारी ने दरवाजा खोला। इसके बाद बदमाशों ने सीधे गन टिका दी और राहुल गोयल को बेहोश कर दिया। फिर उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने जेवरात के साथ ही सीसीटीवी का सीवीआर भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और पड़ताल के माध्यम से बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि इस समय किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को देखते ही पुलिस को सूचना दें।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!