महासमुंद में अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश! स्थानीय लोगों ने चार महिलाओं को पकड़ा रंगेहाथ…

महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर लंबे समय से चल रहे अनैतिक कारोबार से त्रस्त तुमगांव नगर पंचायत के लोगों ने अब खुद कमान संभाल ली। शनिवार को स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चार महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। रायपुर, धमतरी, अंबिकापुर और मुंबई की रहने वाली ये महिलाएं अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले थाने में अनैतिक कार्यों को लेकर शिकायत की थी। लेकिन उसके दूसरे ही दिन एक महिला की शिकायत पर अध्यक्ष को ही छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस बार नाराज़ नगरवासियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया।

एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि लोगों द्वारा पकड़कर लाई गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है और लोग अब पुलिस की कार्रवाई पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!