कलयुगी बेटे की हैवानियत! शराब के लिए पैसे न देने पर माँ को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार…
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सेदम में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने केवल इसलिए यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि उसकी मां ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सूखन साय (27) ने अपनी 50 वर्षीय सगी मां तिजो बाई से शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे न देने पर उसने गुस्से में आकर डंडे से लगातार वार कर मां की हत्या कर दी।सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब का आदी है और आए दिन घर का सामान बेचकर शराब पीने के लिए पैसे जुटाता था। पैसे न मिलने पर वह परिवार वालों से झगड़ा भी करता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।