रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने सरगुजा जिले के प्रवास के दौरान सोमवार को आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के जनपद कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
आकाशी ब्लॉक लखनपुर में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की जनमन जल संवर्धन पोषण आहार स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रजपुरी कला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर आश्रम के बच्चों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना।

राज्यपाल डेका ने सरगुजा की टॉपर और छत्तीसगढ़ के टॉप टेन की 9 वा स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा भूमिका रजवाड़े को प्रशस्थित पत्र सहित 5000 इनाम देकर सम्मानित किया।
राज्यपाल के निरीक्षण के दौरान मंत्री राजेश अग्रवाल लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज अन्य जनप्रतिनिधि सरगुजा कलेक्टर सहित अधिकारी रहे उपस्थित।