विधायक के बेटे के बंगले में …. ऐसी हालत में मिली युवती, देखकर उड़ गए लोगों के होश, पुलिस तक पहुंचा मामला

विधायक के बेटे के बंगले में …. ऐसी हालत में मिली युवती, देखकर उड़ गए लोगों के होश, पुलिस तक पहुंचा मामला

छतरपुर : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर के छतरपुर स्थित सनसिटी कॉलोनी के बंगले से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया। युवती का शव बंगले के पीछे आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला।

मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी। आश्चर्य की बात यह है कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। आनन-फानन में मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी बुधवार शाम कॉलोनी में काम करने वाली बाइयों के माध्यम से फैल पाई।

मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर अभियंत सिंह गौर ने बताया कि घटना के समय वे दिल्ली में थे। घर पर उनकी पत्नी और 17 वर्षीय बेटा मौजूद थे जिन्होंने फोन पर उन्हें घटना की सूचना दी। गौर ने बताया कि मृतका सपना रैकवार उनकी नौकरानी नहीं थी बल्कि बेटी की तरह उनके साथ रह रही थी। सपना उनके घर में बचपन से रह रही थी और उसकी शादी के लिए रिश्ता भी देखा जा रहा था। सपना के पिता स्व. भोला रैकवार उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल निवासी थे।

घटना के बाद उसकी माँ आईं लेकिन उन्होंने पुलिस को अब तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं पुलिस ने बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस इस घटना को प्राथमिक तौर पर आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका के परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सपना की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और राज छिपा है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

error: Content is protected !!