मॉल में रईसजादों की रंगीन रातें! अय्याशी का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन की कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल…. कोरबा। कोरबा में पाम मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार Onc बार के अंदर रईसजादों की अय्याशी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में कुछ युवा नशे में धुत होकर बार से बाहर निकलते दिख रहे हैं जिसने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पाम मॉल के बाहर कुछ लोगों को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इसके बावजूद शहर के रईसजादों पर पुलिस की कथित नरम कार्रवाई से आम जनता में निराशा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवा अक्सर रात में शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और आम लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लगी रहती है। शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस इन रईसजादों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है। क्या प्रभावशाली परिवारों के दबाव में पुलिस कठोर कार्रवाई से बच रही है? लोगों का मानना है कि जब तक इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शहर में ऐसी अराजकता और असुरक्षा बनी रहेगी। सुरक्षाकर्मी भी नशे में, पुलिस की त्वरित कार्रवाई इसी बीच, एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सुरक्षाकर्मी भी नशे में धुत होकर ड्यूटी करते दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सीएसईबी पुलिस तुरंत हरकत में आई और शराब का सेवन कर रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। Post Views: 178 Please Share With Your Friends Also Post navigation Korba Breaking : SECL ऑफिस के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन कर गरजीं विस्थापित महिलाएं, आज होगा पुतला दहन Korba Breaking : महिला सचिव की मिली अधजली लाश ….. मचा हड़कंप, मां ने बेटी की लाश लेने से किया इंकार, कहा…समाज में पता चला तो…!