रायपुर छत्तीसगढ़ में CBI की छापेमारी महादेव सट्टा एप मामले में की जा रही है। सीबीआई ने अधिकृत बयान में कहा है कि महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में कार्रवाई की है। इस दौरान 60 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों के अलावे कुछ अन्य व्यक्तियों को मामले में शामिल होने का संदेह था।यह मामला महादेव सट्टा बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्रकर द्वारा प्रचारित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है।