अपने चेहरे पर इन 4 तरीकों से करें घी का इस्तेमाल, दिखने लगेंगे चमत्कारी फायदे नई दिल्ली। घी केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि आयुर्वाद में इसे हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। गाय के दूध से बना यह शुद्ध मक्खन विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और स्वस्थ फैटी एसिड्स से भरपूर होता है, जो आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। अगर आप महंगी क्रीमों को छोड़कर प्राकृतिक निखार पाना चाहती हैं, तो अपने चेहरे पर घी का इस्तेमाल इन 4 तरीकों से करना शुरू कर दें। आइए इस लेख में हम आपको विस्तार से घी को चेहरे पर लगाने के बारे में बताएंगे। रूखी और बेजान त्वचा के लिए घी घी एक बेहतरीन एमोलिएंट है जो त्वचा की नमी को सील कर देता है। रात में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पूरे समय हाइड्रेटेड रहती है और सुबह आपको एक कोमल, भरी-भरी और चमकदार त्वचा मिलती है। घी का किस तरह इस्तेमाल करें? सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें।हथेली पर घी की कुछ बूंदें लें।इसे अपने चेहरे और गर्दन पर धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाते हुए मालिश करें जब तक कि यह त्वचा में समा न जाए।पूरी रात इसे लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। डार्क सर्कल्स और आंखों की सूजन के लिए लगाएं घी घी में मौजूद विटामिन K और एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा को मजबूत बनाते हैं और बल्ड सर्कूलेशन को बेहतर करते हैं। इससे डार्क सर्कल्स और सूजन कम होती है। घी का किस तरह इस्तेमाल करें? रोजाना रात को सोने से पहले अपनी छोटी उंगली पर थोड़ा सा शुद्ध घी लें।इसे अपनी आंखों के नीचे हल्के हाथ से, अंदर से बाहर की ओर मालिश करें। घी को लिपबाम की तरह लगाएं सर्दियों में या हर मौसम में फटे होंठों के लिए घी एक बेहतरीन प्राकृतिक लिप बाम है। यह होठों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और धीरे-धीरे उनके प्राकृतिक गुलाबी रंग को बहाल करता है। घी का किस तरह इस्तेमाल करें? दिन में दो से तीन बार, खासकर रात को सोने से पहले, अपने होठों पर थोड़ा सा घी लगाएं। Post Views: 53 Please Share With Your Friends Also Post navigation मुंह में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकते हैं जीभ, सिर और गर्दन के कैंसर का संकेत हर 3 महीने में अपना टूथब्रश जरूर बदलें, वरना आपकी सेहत को हो सकता है खतरा, जानें कैसे