किडनी डैमेज के संकेत आंखों में भी दिखते हैं, जानें ये 4 बड़े लक्षण…

किडनी डैमेज के संकेत आंखों में भी दिखते हैं, जानें ये 4 बड़े लक्षण…

नई दिल्ली। किडनी हमारे शरीर से खून को फिल्टर करने और टॉक्सिन्स निकालने का काम करती है। लेकिन जब किडनी कमजोर होने लगती है, तो इसके लक्षण सिर्फ हाथ-पैर या शरीर में नहीं, बल्कि आंखों में भी दिखाई देने लगते हैं। कई बार लोग इन संकेतों को थकान या नींद की कमी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर किडनी फेलियर जैसी स्थिति तक पहुंचा सकता है।

यहां जानिए आंखों से जुड़े वे चार लक्षण, जो किडनी डैमेज का संकेत हो सकते हैं:

  1. आंखों के आसपास सूजन
    आंखों के नीचे या पलकों पर सूजन आना किडनी खराब होने का सबसे आम संकेत है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर का जरूरी प्रोटीन (एल्ब्यूमिन) यूरिन के जरिए बाहर निकलने लगता है। इससे खून में प्रोटीन की कमी होती है और पानी आंखों के आसपास जमा होकर सूजन पैदा करता है। ऐसा दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
  2. आंखें लाल होना और खुजली
    किडनी डैमेज होने पर खून में टॉक्सिन्स और यूरिया बढ़ जाता है। ये जहरीले तत्व आंखों और त्वचा में जमा होकर तेज खुजली और रेडनेस पैदा करते हैं। इसे मेडिकल भाषा में यूरिमिक प्रुरिटस कहा जाता है।
  3. धुंधला दिखाई देना
    अचानक नजर धुंधली होने लगे तो यह हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हो सकता है, जो किडनी की बीमारी से जुड़ा होता है। हाई BP आंखों की नाजुक नसों को नुकसान पहुंचाता है। इससे रेटिनोपैथी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  4. आंख में खूनस्राव
    आंख में ब्लीडिंग किडनी डैमेज का गंभीर संकेत है।
    किडनी खराब होने पर हाई BP आंखों की छोटी नसों को फाड़ सकता है, जिससे सफेद हिस्से में लाल धब्बे या खून दिखाई देने लगता है। यह मेडिकल इमरजेंसी है, तुरंत इलाज जरूरी है।
Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!