BSP में युवतियों ने युवकों से मारपीट कर आंखों में झोंका मिर्च पाउडर, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…

BSP में युवतियों ने युवकों से मारपीट कर आंखों में झोंका मिर्च पाउडर, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…

बिलासपुर। शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दो युवतियों द्वारा युवकों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवतियों ने पैसे नहीं देने पर एक युवक को थप्पड़ मारा और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। वहीं, दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे अन्य युवक के साथ मारपीट की।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध रूप से घूमती रहती हैं। दिन में छत्तीसगढ़ भवन और रात में सिरगिट्टी क्षेत्र में युवकों के साथ देखी जाती हैं। शनिवार की रात यह घटना तब हुई जब बाइक पर जा रहे दो युवक बस स्टैंड रायपुर रोड की ओर जा रहे थे और तभी दोनों युवतियां स्कूटी पर सवार होकर आईं।

वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट दिख रहा है, जबकि युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है। वीडियो करीब 16 सेकेंड का है और इसमें युवकों और युवतियों के बीच तीखी कहासुनी भी नजर आती है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और वीडियो के जरिए युवकों और युवतियों की पहचान कर कदम उठाया जाएगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!