BJP MLA Lalita Yadav Viral Video : 22 अप्रैल की दोपहर देश पर आतंकवादी हमला हुआ देशभर से वहां छुट्टियां मनाने पहुंचे 27 मासूम लोगों की हत्या कर दी गई। पूरे पहलगाम इलाके में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा जो अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर संपूर्ण भाजपा के नेताओं ने अपने सभी व्यक्तिगत और आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए और सभी का फोकस केवल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना व घायल हुए लोगों को इलाज मुहैया कराने पर है। साथ-साथ वहां पर फंसे मृतकों के परिवारों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाना है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भाजपा विधायक ललिता यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। विधायक ललिता यादव ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच छतरपुर की तीसरी बार विधायक ललिता यादव का जन्मदिन उनके निज निवास पर बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा था। बड़े टेंट लगाए गए थे DJ था, ढोल नगाड़ों थे, और तमाम भाजपा नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी। 22 अप्रैल की शाम से शुरू हुआ जन्मदिन का जश्न और दर्जनों केक काटने के साथ रात 1:00 बजे तक चलता रहा। विधायक ललिता यादव की जन्मदिन पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में विधायक यादव एक साथ एक दर्जन से ज्यादा केक काटती दिख रहीं है और ललिता यादव को भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और व्यापारी बधाई देने भी पहुंचे। ताज्जुब की बात तो ये है कि देश पर इतने बड़े संकट के समय पुलिस के कई वर्दीधारी अधिकारी भी विधायक ललिता यादव को बधाइयां देते और उनके जन्मदिन के शानदार कार्यक्रम में हिस्सा लेते दिखाई दिए। सामने आई कई दर्दनाक तस्वीरें वहीं कश्मीर के पहलगाम से दर्दनाक तस्वीरें लगातार सामने आती रही जिसमें महिलाएं अपने पति के मरने का दुख व्यक्त करते और अपने बच्चों की जान की भीख मांगते दिख रहीं थी। डर और दहशत इतनी ज्यादा थी कि जब भारतीय सैनिक उनके करीब पहुंचे तो वह उन्हें देखकर कांपने लगी और अपने बच्चों को ना मारने की गुहार लगाने लगी। वहां पर पीड़ित परिवारों को काफी देर बाद यह एहसास हुआ कि. सामने बंदूक लिए फौज की वर्दी में खड़े उनके रक्षक हैं ना की आतंकवादी जो कुछ देर पहले उनके पति और कुल 26 की हत्या कर चुके हैं। विधायक ने एक साथ काटे एक दर्जन से ज्यादा छतरपुर में जन्मदिन पर मनाए गए जश्न में विधायक ने एक दर्जन से ज्यादा केक काटा जो सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जोर शोर से मनाया गया विधायक ललिता यादव का जन्मदिन पूरा देश अभी तक सदमे में है और सोशल मीडिया पर दूसरे की वीडियो चल रहे हैं। पहला वीडियो उन महिलाओं का है जो घटना स्थल से अपनी पति का शव बगल में बैठकर मातम मनाती दिख रही है और आने वाली मदद का इंतजार कर दिख रही है तो वहीं कुछ महिलाएं अपने पति के आखिरी पलों में उनका बहता खून रोकने की कोशिश कर रहीं। वही कुछ महिलाएं अपने बच्चों की जान बचाने के लिए अपने पति की मरने के बाद खुद इधर-उधर भागती नजर आ रही है और इधर छतरपुर में विधायक ललिता यादव का जन्मदिन जोर शोर से मनाया जा रहा है। यहां गलत और सही का तो पता नहीं क्योंकि इतनी बड़ी राष्ट्रीय आपदा और आतंकवादी हमले के बाद जब पूरा देश सहमा हुआ था उस समय छतरपुर विधायक ललिता यादव अपना जन्मदिन आपने घर पर मना रही थी और जिले भर के कई लोग वहां पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे थे। उनके साथ केक कटवा रहे थे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच गाना भी कर रहे थे। Post Views: 581 Please Share With Your Friends Also Post navigation Rajgarh Luteri Dulhan : सुहागरात पर हो गया खेला …. दुल्हन का घूंघट उठाते ही निकली दूल्हे की चीख, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश Woman Private Video Viral : महिला के साथ पहले चैटिंग, फिर वीडियो कॉल कर करने लगे ऐसी डिमांड, जाने फिर क्या हुआ