बिग ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत उदयपुर थाना क्षेत्र के सत्तीमुडा जंगल के समीप हुआ है हादसा थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में उदयपुर पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा कराकर शव को उदयपुर सीएचसी किया रवाना घटना दोपहर 2 बजे करीब की बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की शिनाख्ति का प्रयास पुलिस द्वारा जारी मृतक के या उनके परिजनों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उदयपुर को सूचित करने की मीडिया के माध्यम से अपील । Post Views: 434 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : “निगम कार्यालय को गंगाजल से शुद्ध करवाउंगी” जीतते ही महापौर ने दिया बड़ा बयान, मचा बवाल अब सियासत हुई तेज ….. जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का दबदबा