CG: 3 दिसंबर को नवा रायपुर में होगा मुकाबला, जानिए टिकट की कीमत और कैसे करें बुक

CG: 3 दिसंबर को नवा रायपुर में होगा मुकाबला, जानिए टिकट की कीमत और कैसे करें बुक

रायपुर:- नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल (Ind vs SA ODI) मैच को लेकर टिकट बिक्री की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। दर्शकों के रोमांच को ध्यान में रखते हुए इस बार विभिन्न श्रेणियों में टिकट दरें तय की गई हैं।

स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत

इस बार छात्रों के लिए विशेष टिकट 800 रुपए में उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक छात्र अपनी मान्य ID दिखाकर केवल 1 टिकट खरीद सकेगा। पिछले मैच की तुलना में इस बार स्टूडेंट टिकट की कीमत 1000 से घटकर 800 रुपए कर दी गई है।

जनरल स्टैंड्स की टिकट दरें

₹1500

₹2500

₹3000

₹3500

प्रीमियम कैटेगरी

सिल्वर – ₹6000

गोल्ड – ₹8000

प्लैटिनम – ₹10,000

कॉरपोरेट बॉक्स – ₹20,000

टिकट बिक्री की तारीखें

दर्शक मैच का टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन टिकट की बिक्री 22 नवंबर से शुरू हो जाएगी। यह टिकट आधिकारिक वेबसाइट- www.ticketgini.in से खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही दर्शक फिजिकल टिकट भी खरीद सकते है। फिजिकल टिकट की बिक्री 24 नवंबर से शुरू होगी। फिजिकल टिकट इंडोर स्टेडियम, रायपुर से खरीदा जा सकता है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!