विवाद सुलझाने लड़की के घर पंहुचा बॉयफ्रेंड तो जीजा ने युवक के सीने में मार दी गोली

विवाद सुलझाने लड़की के घर पंहुचा बॉयफ्रेंड तो जीजा ने युवक के सीने में मार दी गोली

उत्तर प्रदेश:- मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मझोला थाना क्षेत्र की एकता कॉलोनी में 23 साल के युवक नेकपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप नेकपाल के पड़ोसी अमन और उसके जीजा राजा पर है. वारदात के बाद दोनों आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतक नेकपाल एक प्राइवेट फर्म में काम करता था. बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले अमन ने नेकपाल की बहन को बहला-फुसलाकर भगा लिया था, जिससे दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था. हालांकि बाद में लड़की घर लौट आई थी, लेकिन दोनों परिवारों के बीच विवाद समाप्त नहीं हुआ था. बुधवार की रात इसी विवाद ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली.

नेकपाल का परिवार गंगा स्नान के लिए तिगरी गया हुआ था

जब नेकपाल का परिवार गंगा स्नान के लिए तिगरी गया हुआ था, उस दौरान अमन और उसके जीजा राजा ने नेकपाल के मामा पप्पू से मारपीट की थी. इस घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार रात करीब नौ बजे नेकपाल विवाद सुलझाने अमन और राजा से बात करने उनके घर पहुंचा. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और झगड़ा बढ़ गया. इसी बीच राजा ने गुस्से में आकर तमंचा निकाला और नेकपाल के सीने पर सटाकर गोली दाग दी. गोली लगते ही नेकपाल मौके पर गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया.

गोली की आवाज सुनकर इलाके के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. घायल नेकपाल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की खबर मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!