रंगमंच पर पिलाई पेशाब, गुटखा खाकर मुंह पर थूका …. दबंगों ने आदिवासी युवक से की अमानवीय हरकत छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में एक बार फिर आदिवासी युवक से अमानवीयता का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि, दबगों ने उसे रंगमंच पर ले जाकर पेशाब पिलाई और गुटखा खाकर उसके मुंह पर थूका। उसे इतना पीटा कि चमड़ी में निशाना दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा मामला अमरवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तुइयापानी गांव के एक युवक के साथ ढाबा संचालक का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि दबंग उनसे बदला लेने के लिए पड़ोसी जिले से गुंडे ले आया और पीड़ित राजकुमार बट्टी से बेरहमी से मारपीट की। इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार, एडिशन एसपी सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने इस मामले की निंदा करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। Post Views: 152 Please Share With Your Friends Also Post navigation Big Breaking : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बर्थडे से एक दिन पहले बागेश्वर धाम में मची भगदड, 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायलों में से 3 की हालत नाजुक डोडाचूरा से भरी कार कुएं में गिरी, पुलिस – एसडीआरएफ ने की जब्ती, तस्कर फरार