दबंगों के हौसले इतने बुलंद की …. इस बात के चलते थाना प्रभारी को लाठी – डंडों से पीटा, खूब वारयल हो रहा वीडियो देखे पूरा वीडियो आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, अब उन्होंने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया है। दरअसल, DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी, जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने पर ला रही थी, तभी गांववालों ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, गांव के लोग लाठी-डंडे से थाना प्रभारी को खेत में गिराकर पीट रहे हैं। साथ ही गाली-गलौज भी कर रहे हैं। पिटाई के बाद बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं है, जबकि 4 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक 17 आरोपी फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम, आकाश, सिंकू, विपिन, चंद्रेश, ऋतिक, राकेश, विशाल, मनोज, शर्मीला, शिवमूरत, संगम, मंकू, ऋषभ गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लेकिन, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। यह वीडियो बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव का बताया जा रहा है। मारपीट 6 जून को हुई थी, जिसका वीडियो अब जाकर सामने आया है। दरअसल, बर्रा गांव में 5 जून को शादी समारोह में दो पक्षों में डीजे को लेकर विवाद हुआ। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। इसके बाद 6 जून को एक पक्ष के लोग इनोवा कार से गांव में तेज आवाज में गाना बजाते हुए निकल रहे थे। फिर क्या था दूसरे पक्ष के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर थोड़े ही देर में उनपर ही गांव वाले हावी हो गए। उत्तर प्रदेश –जिला आजमगढ़ में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पर हमला। जमीन पर गिराकर लाठी–डंडों से पीटा।DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस गांव पहुंची। दोनों पक्षों को थाने पर ला रही थी, तभी हमला कर दिया।17 आरोपी फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम,आकाश, सिंकू, विपिन,… pic.twitter.com/lmFiSy7NbU— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 19, 2025 Post Views: 159 Please Share With Your Friends Also Post navigation सुहागरात पर ही दूल्हे को मिला जिंदगी भर का जख्म, बिस्तर पर आते ही दुल्हन ने कर दिया ये कांड, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे हैरान Viral News : प्रेमी के साथ पत्नी को देख गुस्साए पति ने दांत से काटकर अलग कर दी नाक, अस्पताल लेकर पहुंचा लवर