भारी बारिश से उफनी रेड नदी … अचानक बड़ा जलस्तर …. ट्रैक्टर को छोड़ जान बचाकर निकले लोग

बलरामपुर:उदयपुर विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों—उदयपुर, केदमा, लक्ष्मणगढ़, डांडगांव और सलक में आज दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश हुई। केदमा सहित कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

तेज बारिश के कारण रेड नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे केदमा में एक ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच फंस गया। जलस्तर बढ़ता देख ट्रैक्टर सवार लोग ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!