छत्तीसगढ़ में अब नक्सली सीधे WhatsApp पर कॉल, मैसेज करके सरेंडर कर सकते हैं. जिसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया हैं. सुरक्षाबलों ने आओ खुशहाल जिंदगी की ओर वापस लौट आए इस नाम से पोस्टर जारी किए गए हैं. साथ ही आत्मसमर्पण किए नक्सलियों ने अपने साथियों से अपील की है. माओवादी चंगुल में फंसे साथियों से घर लौटने के लिए कहा है.
नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलेगा ये लाभ
छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना के कारण कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इस योजना के तहत, सरेंडर करने वाले माओवादियों को पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा. इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है.