पति की शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, थाना प्रभारी के खिलाफ अब कांग्रेस नेता मोर्चा खोलने के मूड में…

पति की शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, थाना प्रभारी के खिलाफ अब कांग्रेस नेता मोर्चा खोलने के मूड में…

सूरजपुर। जिले की कोतवाली पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। महंगवां इलाके की रहने वाली एक महिला और कांग्रेस नेता ने कोतवाली थाना प्रभारी पर बदसलूकी और पक्षपातपूर्ण रवैये का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस उसके पति के खिलाफ लगातार की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि उल्टा उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

यह मामला महंगवां की रहने वाली सरिता राजवाड़े का है। सरिता ने बताया कि उसका पति लंबे समय से उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करता आ रहा है। इस संबंध में उसने कई बार कोतवाली थाने में शिकायत की, लेकिन हर बार पुलिस ने “घरेलू मामला” कहकर शिकायत को नज़रअंदाज कर दिया। 

घटना की ताजा जानकारी

सरिता राजवाड़े ने बताया कि शनिवार देर शाम फिर से उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान शोर सुनकर सरिता के दोनों भाई मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इस पर उसका पति भड़क गया और सीधे कोतवाली थाने पहुंचकर सरिता के भाइयों के खिलाफ हमले और मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी।

आश्चर्यजनक रूप से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सरिता के दोनों भाइयों को थाने बुला लिया, जबकि सरिता की शिकायतों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई थी। जब सरिता को इस बात की जानकारी मिली, तो वह खुद कोतवाली पहुंचीं और अपने भाइयों को छुड़ाने की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी पर बदसलूकी का आरोप

सरिता का आरोप है कि थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, अपशब्द कहे और मारपीट की धमकी दी।उन्होंने कहा, “मैं अपनी शिकायत लेकर गई थी, लेकिन मुझे अपराधी की तरह डांटा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि ज्यादा बोलोगी तो जेल भेज दूंगा।”घटना के समय वहां मौजूद कांग्रेस नेता पंकज तिवारी ने भी इस पूरे प्रकरण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया पूरी तरह एकतरफा और अमर्यादित था।

कांग्रेस नेता की चेतावनी

पंकज तिवारी ने आरोप लगाया कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस आम नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने कहा,
“थाना प्रभारी ने न केवल एक महिला के साथ बदसलूकी की है, बल्कि न्याय की उम्मीद करने वालों का विश्वास भी तोड़ा है। अगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस इस मामले में सड़कों पर उतरेगी।”पीड़िता सरिता राजवाड़े ने अब एसपी सूरजपुर को पूरे मामले की लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि थाना प्रभारी पर तत्काल विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाए।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!