CG Weather Update: जाते-जाते मानसून मचाएगा तांडव! बढ़ती ठंड के बीच कुछ जिलों में होगी बारिश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। वहीं प्रदेश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है और तापमान में गिरावट होना भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून का दौर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश से अगले 24 घंटो के भीतर मानसून की विदाई हो सकती है। वहीं प्रदेश में बारिश का सिलसिला भी थमने वाला है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 10जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय था, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। ⁠

विदाई की ओर मानसून

वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरते और बिना किसी आवश्यक कार्य के खुली जगहों में ना जाने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई कुछ दिनों में हो जाएगी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!