CG Big Road Accident News : जिंदा जले चार दोस्त, 2 की हालत गंभीर, पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग कांकेर : राष्ट्रिय राज मार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिनका इलाज कांकेर जिला अस्पताल मे चल रहा है। दरअसल घटना देर रात एक बजे की है जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते वक्त आतुर गांव के पास पुल से टकरा गई। चार दोस्तों की हुई मौत टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मे आग लग गई और कार मे सवार 6 लोगो मे से चार जिंदा जल गए। वहीं दो लोग बाहर फेका जाने की वजह से घायल हुए है। जिनका इलाज जिला आस्पताल मे चल रहा है। मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस यातायात फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और कार मे जली बॉडी को आज सुबह फरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा। बताया जा रहा है की केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे तभी आतुर गांव के पास ये भीषण हादसा हुआ। Post Views: 160 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : आंगनबाड़ी की लापरवाही से गई मासूम की जान, नदी के पानी में मिला शव CG – नेताजी पर रेप आरोप : चुनाव जीतने के बाद भूल गये प्रेमिका को, दूसरी जगह शादी करने की तैयारी, हुआ FIR दर्ज