राजधानी में लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़ रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का गोरख धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी के अलग-अलग स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम की लगातार कार्रवाई के बाद भी इन लोगों के हौसले बुलंद है। राजधानी पुलिस ने सोमवार को एक साथ कई स्पा सेंटरों में छापेमार कार्रवाई की थी। इसी दौरान पुलिस की टीम ने न्यू राजेन्द्र के लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पॉ सेंटर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस को यहां कई आपत्तिजनक सामान मिला था। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फरार हुई स्पा संचालक इस मामले में पुलिस की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना इलाके का है। यहां चेकिंग के दौरान लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पॉ सेंटर में आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई। साथ ही पाया गया कि, स्पॉ की महिला संचालक अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर रायपुर में देह व्यापार कराती है। स्पॉ में काम करने वाली लड़कियों ने भी पूछताछ में महिला संचालक द्वारा उनसे जबरन देह व्यापार कराए जाने की बात का खुलासा किया। स्पॉ सेंटर के महिला संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी महिला फरार बताई जा रही है। Post Views: 265 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, हिरण की खाल और सींग के साथ तीन तस्कर… CG News : स्वास्थ्य मितान की नौकरी खतरे में, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का आश्वासन – अनुभव के आधार पर मिलेगी प्राथमिकता…