मां-बाप, बहन की हत्या कर अपने कमरे में दफनाया, बोला- दीदी का ब्वॉयफ्रेंड पसंद नहीं था तो सबको मार डाला कर्नाटक:- कोट्टूर इलाके में 27 जनवरी की वह रात किसी को नहीं पता था कि मामूली से दिखने वाले किराए के घर में मौत का तांडव होने वाला है। अक्षय कुमार, जिसे आस-पड़ोस के लोग एक मेहनती युवक के रूप में जानते थे, उस पर अपने ही पिता भीमराज, मां ज्यालक्ष्मी और बहन अमृता की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि भरोसे और खून के रिश्तों की सबसे वीभत्स हार है। आरोपी ने सिर्फ हत्या ही नहीं की, बल्कि क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए तीनों शवों को घर के परिसर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। कई दिनों तक वह उसी घर में सामान्य तरीके से रहता रहा, जबकि चंद फीट नीचे उसका पूरा परिवार मिट्टी में दबा हुआ था। यह सोचकर ही सिहरन पैदा होती है कि कोई इंसान उस जमीन पर कैसे सो सकता है जिसके नीचे उसने अपने ही माता-पिता की लाशें दबाई हों। खुद पुलिस के पास पहुंचा कातिल अक्षय ने अपराध करने के बाद खुद को बचाने के लिए शातिर साजिश रची। वह बेंगलुरु गया और वहां तिलक नगर पुलिस स्टेशन में अपने परिवार की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने पुलिस को यकीन दिलाने की कोशिश की कि उसका परिवार गायब हो गया है। मगर, कहते हैं कि जुर्म अपनी गवाही खुद दे देता है। जब पुलिस ने उससे बारीकी से पूछताछ की तो उसके बदलते बयानों ने उसकी पोल खोल दी। क्या झूठी शान बनी कत्ल की वजह शुरुआती जांच में जो कारण निकलकर सामने आ रहे हैं, वे समाज की एक कड़वी हकीकत को दर्शाते हैं। बताया जा रहा कि अक्षय अपनी बहन अमृता के किसी युवक के साथ प्रेम संबंधों के खिलाफ था। जब माता-पिता ने बीच-बचाव करने या अक्षय को समझाने की कोशिश की तो उसका गुस्सा बेकाबू हो गया। महज विरोध और गुस्से में आकर उसने एक झटके में अपना पूरा संसार ही खत्म कर दिया। Post Views: 19 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: गर्लफ्रेंड को शादी का दबाव बनाना पड़ा भारी, बॉयफ्रेंड ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या CG: नकली खाद-बीज बेचने वालों की अब खैर नहीं, संसद में नया कानून लाएगी केंद्र सरकार, बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान