रजाई में दो लोगों के साथ थी बीवी, क़त्ल के बाद सरेंडर करने पहुंचे पति के दावे सुन पुलिस के भी उड़े होश

रजाई में दो लोगों के साथ थी बीवी, क़त्ल के बाद सरेंडर करने पहुंचे पति के दावे सुन पुलिस के भी उड़े होश

कानपुर:- साहब!! मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है। ये गवाही किसी और की नहीं बल्कि श्वेता के कातिल पति सचिन की है। सचिन ने अपनी ही पत्नी श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। हत्या के पूछे वजह अवैध संबंधो को बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर बीवी की लाश को बरामद कर लिया है।

क्यों की श्वेता की हत्या

आरोपी सचिन ने पुलिस के सामने क़त्ल की जो वजह बताई है, वह बेहद हैरान कर देने वाली है। सचिन ने 4 महीने पहले परिवार के खिलाफ जाकर श्वेता से शादी की थी। फिर दोनों कानपुर में एक किराए के कमरे पर दोनों रहने लगे।

सचिन ने बताया कि, उसके घर के सामने इंजीनियरिंग करने वाले 2 से 3 लड़के रहते हैं। सचिन को शक था कि श्वेता के उन लड़कों से जरूर अवैध संबंध हैं। घटना की रात वह एक पार्टी में गया हुआ था, लेकिन रात में साढ़े 11 बजे वह पार्टी छोड़कर घर लौट आया। उसने देखा कि कमरा खुला था। (Kanpur Cheat Wife Shweta Murder Case) कमरे के सामने रहने वाले दोनों युवकों के साथ बैडरूम में श्वेता लेटी हुई थी।
 ⁠
गला दबाकर कर दी हत्या

पूरा नजारा देखने के बाद मौके पर जमकर विवाद हुआ। सचिन ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई। अफसरों ने यहां दोनों पति-पत्नी को समझाया लेकिन घर जाकर श्वेता उन लड़को के साथ ही रहने की जिद करने लगी। इसी बात पर सचिन ने आपका खो दिया और श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!