लड़कियां रखती थी फ़ोन पर गंदे वीडियो, फिर शुरू होता था जिस्मफरोशी का खेल

लड़कियां रखती थी फ़ोन पर गंदे वीडियो, फिर शुरू होता था जिस्मफरोशी का खेल

मेरठ:- उत्तर प्रदेश में देह व्यापार जैसे घृणित अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। कही संगठित तौर पर तो कही अलग-अलग जगहों पर यह व्यापार धड़ल्ले से जारी है।हालांकि पुलिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ हर दिन जिस्मफरोशी के नए मामले सामने आ रहे है।

ताजा मामला मेरठ जिले का है। यहां पुलिस ने जिस्मफरोशी की शिकायत पर एक साथ 4 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान सेंटर में पुलिस को 20 से ज्यादा लड़कियां और कई ग्राहक मिले। शुरुआती पूछताछ और जाँच में यहाँ से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आई। वही सपा मालिक और लड़कियों के फोन मे कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिली।

मेरठ के स्किन साल्यूशन पर सेंटर के मालिक ललित व आइशा खान, रोज वाटर विला सेंटर मे रेखा, ए-वन स्टूडियो मे तब्बसुम, शालिनी शर्मा और अमजद, शापरिक्स मॉल मे युवा युनिसेफ फैमिली साल्यूशन स्वामी सतेंद्र व उसकी पत्नि शाइस्ता निखत अपने अपने सेंटर का संचालन कर रहे थे। पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!