घर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, पति-पत्नी मिलकर करवाते थे ये काम, पुलिस ने ये तरकीब लगाकर कांड करते वक्त पकड़ा

घर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, पति-पत्नी मिलकर करवाते थे ये काम, पुलिस ने ये तरकीब लगाकर कांड करते वक्त पकड़ा

रतलाम:- मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अलकापुरी क्षेत्र के एक घर में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। Sex Racket in Home मामले में पुलिस ने एक दंपति और एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है और हाल ही में दिल्ली से रतलाम लौटी थी। पुलिस के मुताबिक, युवती को देह व्यापार करवाने के लिए शहर बुलाया गया था।

आरोपी दंपति अपने घर में युवती से देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने कस्टमर बनकर दंपति से संपर्क किया और उनके घर में छापा मारकर तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। Sex Racket in Home मामले मेंकार्रवाई के दौरान पुलिस ने युवती के मोबाइल और अन्य उपकरणों से कई आपत्तिजनक जानकारियां बरामद की हैं, जिनसे मामले की जांच में मदद मिल रही है।

युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली

पुलिस ने बताया कि युवती को शहर बुलाकर दंपति ने विभिन्न ग्राहकों से संपर्क करवा कर देह व्यापार करवा रहा था। पुलिस लगातार आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने समय से Sex Racket in Home चल रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल थे। इसके अलावा, पुलिस हनी ट्रैप सहित अन्य एंगल से भी जांच कर रही है ताकि पूरे रैकेट का नेटवर्क उजागर किया जा सके।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!