SP ने 4 थानेदार सहित 2 सब इस्पेक्टर और 3 ASI का किया तबादला, पुलिसिंग में कसावट लाने जारी किया आदेश
कोरबा :- कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिसिंग में कसावट लाने 4 थानेदारों समेत 9 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। नये साल के पहले दिन जारी आदेश में एसपी ने 4 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक और 3 सहायक उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जारी आदेश में कुसमंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी को बालको थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडये को कुसमुंडा थाना की जवाबदारी सौंपी गयी है। इसी तरह सिविल लाइन रामपुर के प्रभारी प्रमोद कुमार डनसेना को हरदीबाजार थाना का इंचार्ज और पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर परमेश्वर राठौर को पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर का प्रभारी बनाया गया है।
