क्लासरूम में ही कर ली शादी फिर बेंच पर ही शुरू कर दिया कार्यक्रम, वीडियो देख फटी रह गयी आंखे

क्लासरूम में ही कर ली शादी फिर बेंच पर ही शुरू कर दिया कार्यक्रम, वीडियो देख फटी रह गयी आंखे

मंडला:- मध्यप्रदेश के मंडला जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ बिछिया विकासखंड स्थित एक पीएम श्री स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं क्लासरूम के भीतर पढ़ाई छोड़कर फिल्मी गानों पर शादी का नाटक और रील बनाती नजर आ रही हैं।

शादी के नाटक में स्कूल की सामग्रियों का किया प्रयोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राओं ने कक्षा-कक्ष को ही शादी का मंडप बना दिया। गजब की बात यह है कि इस शादी के नाटक में स्कूल की सामग्रियों का ही उपयोग किया गया। स्कूली छात्राओं ने किताबों की जगह हाथों में आईडी कार्ड लेकर उसे वरमाला की तरह इस्तेमाल किया। शादी की रस्मों को निभाने के लिए स्कूल के झाड़ू और क्लासरूम के फर्नीचर का सहारा लिया गया।

छात्राएं क्लासरूम की मेजों (बेंचों) पर खड़ी होकर बॉलीवुड गानों जैसे “बहारों फूल बरसाओ”, “मेरे हाथ में तेरा हाथ हो” और “मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी” पर रील बनाती और डांस करती दिखीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा के मंदिर में, जहां बच्चों के भविष्य को संवारा जाना चाहिए, वहां इस तरह के फिल्मी ड्रामे और रील बनाने की अनुमति कैसे मिली? जिस समय यह रील बनाई जा रही थी, उस वक्त शिक्षक कहाँ थे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!