क्लासरूम में ही महिला रसोइया के साथ रंगरलियां मना रहे थे गुरुजी, वायरल हुई घिनौनी करतूत
मुरैना :- जिले में शिक्षा के मंदिर पर लगा कलंक पहाड़गढ़ ब्लॉक के दो सरकारी संस्थानों से वायरल हुए ऐसे वीडियो जिसने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वीडियो में क्लासरूम के बीच अनहोनी दिखाई दे रही है, तो दूसरे में छात्रावास के पास आपत्तिजनक सामग्री मिलने की शिकायत ने प्रशासन को सक्रीय कर दिया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना ने तुरंत टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
पहाड़गढ़ ब्लॉक का है, जहां से सामने आए दो वीडियो ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला वीडियो शासकीय प्राथमिक स्कूल निमास का बताया जा रहा है, जहां कक्षा चल रही है और उसी दौरान एक शिक्षक शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करता दिखाई दे रहा है। सामने आए वीडियो में शिक्षक और एक महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। वहीं दूसरी रसोइया दरवाजे पर पहरा देती नजर आ रही है। वीडियो में बच्चों की आवाज़ भी साफ सुनी जा सकती है, जिससे घटना का समय कक्षा संचालन के दौरान का बताया जा रहा है।