भीषण सड़क हादसा…एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत उत्तरप्रदेश:- यूपी के थाना गागलहेड़ी इलाके में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां खनिज से लदा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। अंतिम संस्कार में जा रहा था परिवार जानकारी के मुताबिक, सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के साले की गुरुवार रात मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह महेंद्र सैनी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कार में महेंद्र, महेंद्र की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप (24), बेटी जूली (27), पोता (4 वर्ष), दामाद शेखर कुमार (28), साली का बेटा विपिन (20) और रिश्तेदार राजू सैनी (27) सवार थे। गांव से बाहर निकलते ही तेज रफ्तार डंपर अचानक कार पर पलट गया और अंदर बैठे सभी लोगों की दबकर मौत हो गई। Post Views: 68 Please Share With Your Friends Also Post navigation बड़ा हादसा… नेशनल हाइवे पर बस में लगी भीषण आग, जान बचाने चलती बस से कूदे यात्री CG: ब्रेकिंग न्यूज़…राज्य पुलिस सेवा के इन 36 अधिकारियों की हुई पदोन्नति, वेतनमान में भी हुई बढ़ोतरी, देखे लिस्ट