दुबई एयर शो में बड़ा हादसा! एयरशो में क्रैश हुआ भारतीय तेजस लड़ाकू विमान… नई दिल्ली। दुबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एयर शो के दौरान एक बड़ा विमान हादसा हो गया। जिसमें एक प्लेन क्रैश हो गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब भीड़ के लिए डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट उड़ा रहा था। हादसे का शिकार हुआ भारतीय तेजस लड़ाकू मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार की है। दरअसल, यहां एयर शो आयोजित किया गया था। आयोजित उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर 2:10 बजे हुआ है। तेजस प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देखते ही देखते अफरातफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि पायलट इजेक्ट हुआ या नहींं। बड़ी संख्या में एयर शो देखने पहुंचे थे लोग हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर इमरजेंसी की टीम पहुंच गई और भीड़ को हटाया गया। इसमें भीड़ी में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें पीछे हटाया गया। डिफेंस सोर्स का कहना है कि इंडियन एयरफोर्स का तेजस दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हो गया है। Post Views: 148 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: फिल्मी स्टाइल में पीछा करके टीम ने जब्त किया अवैध धान, ऐसे लगी थी भनक रायपुर के इस बीजेपी विधायक को फोन पर धमकी, आईबी अफसर के कॉल से मचा हड़कंप….