लव सेक्स और धोखा…ज्वेलर को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर गर्लफ्रेंड ने कर दिया ये कांड, उड़ जाएगे आपके होश

लव सेक्स और धोखा…ज्वेलर को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर गर्लफ्रेंड ने कर दिया ये कांड, उड़ जाएगे आपके होश

बाड़मेर:- राजस्थान के बाड़मेर में एक ज्वेलर के साथ चोरी की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. ज्वेलर ने चोरी का आरोप अपनी ही गर्लफ्रेंड पर लगाया है. उसका कहना है कि महिला ने बड़ी चालाकी से उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और मौका पाकर तिजोरी तोड़कर सोना लेकर फरार हो गई.

यह घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित ज्वेलर सवाई की आरोपी महिला से पहचान वॉट्सऐप के जरिए हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी, जिसके बाद उनके बीच बातचीत बढ़ती गई. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जैसलमेर की रहने वाली है और उसकी शादी बालोतरा में हुई है, जबकि ज्वेलर सवाई भी शादीशुदा है.

घर पर अकेले थे ज्वेलर

सवाई ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर महिला ने उसे फोन कर बताया कि उसे नजदीकी माताजी के मंदिर जाना है. इस पर सवाई ने उसे साथ चलने को कहा. उस समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी, यानी वह घर पर अकेला था. महिला उसके घर पहुंची और दोनों ने साथ में चाय-बिस्कुट खाए. इसके बाद महिला ने सवाई को कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता दिया. कुछ ही देर में सवाई को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया. पुलिस का मानना है कि महिला ने कोल्ड ड्रिंक और नाश्ते में नशीला पदार्थ मिला दिया था.

होश आने पर टूटी मिली तिजोरी

सवाई ने बताया कि होश आने पर उसके स्टाफ ने उसे पानी डालकर जगाया. जब उसने तिजोरी देखी तो वह टूटी हुई थी और उसमें रखे करीब 20 तोला सोने के जेवरात गायब थे, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!