अस्पताल में हैरान करने वाला ऑपरेशन! युवक के गुप्तांग में घुसी प्लास्टिक की बोतल, पेट में पहुंची तो डॉक्टरों की टीम ने ऐसे किया चमत्कार छतरपुर : जिला अस्पताल में एक बार फिर एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है जिसमें नौगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय युवक के मलद्वार से चार दिन पहले एक प्लास्टिक की बोतल पेट में पहुंच गई। इसके बाद वह युवक आज छतरपुर जिला अस्पताल पहुँचा जहाँ अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल बाहर निकाली। डॉक्टर को युवक ने बताया कि वह मलद्वार में कीड़ों को मारने के लिए दवा लगा रहा था जो बोतल के माध्यम से दी जा रही थी। इसी दौरान वह बोतल उसके मलद्वार से अंदर जाकर पेट तक पहुँच गई। जिला अस्पताल के चार डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की सहायता से युवक के पेट में चीरा लगाकर बोतल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। अब तक छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा एक लौकी और दो प्लास्टिक की बोतलें मरीजों के पेट से निकाली जा चुकी हैं। Post Views: 131 Please Share With Your Friends Also Post navigation Banking Irregularities : युवक के खाते में आई 37 अंकों की रकम, बैंक ने खाता किया फ्रीज, जांच में जुटा आयकर विभाग 15 दिन पति…15 दिन प्रेमी ; बीवी के अनोखी डिमांड से पंचायत हैरान, जानिए पुरा मामला…