Viral Video : शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रिंसिपल कार में कर रहे थे थ्रीसम, पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथों, वीडियो हो रहा वायरल

श्रीगंगानगर : नेशनल हाईवे और रोड तो जैसे इन दिनों अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। हाल ही में मध्यप्रदेश के भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए थे। वहीं, अब रोड पर रोमांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार वीडियो प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अधिकारी का है, जहां कार में थ्रीसम करते नजर आए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि तीनों को प्रिसिंपल की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल वायरल वीडियो पर बवाल मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ के ओवरब्रिज के पास कार में प्रिंसिपल एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था। कार में सूरतगढ़ के एसीबीईओ नरेश रणवां भी बैठे थे। तभी प्रिंसिपल की पत्नी मौके पर आ गई और जमकर ड्रामा हुआ। हैरान कर देने वाली बात ये है कि गुस्साएं प्रिंसिपल ने अपने ही बेटे को कार से कुचलने की कोशिश की। कार में रंगरेलियां मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि वार्ड 23 निवासी कंचन धालीवाल ने रिपोर्ट दी कि वह पेशे से वकील है तथा उसकी शादी वर्ष 2006 में जसवीर सिंह के साथ हुई, जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति शराबी व अय्याश किस्म का आदमी है और वह रोज दारू के नशे में टून्न होकर आता है। इतना ही नहीं महिला ने ये भी बताया कि उसका पति रोज मारपीट भी करता है।

महिला ने बताया कि 9 जुलाई की रात वो अपने बेटे के साथ खाना लेने के लिए होटल कई हुई थी। इसी दौरान उसकी नजर पास में खड़ी कार पर पड़ी, जो उसके पति की थी। कार को देखते ही महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जैसे ही वो कार के अंदर झांकी नजारा देखकर होश उड़ गए और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। पत्नी को हंगामा करते देख पति ने अपने ही बेटे को कुचलने की कोशिश की।

बताया गया कि कार में उसका पति व सीबीईओ नरेश रिणवां व एक अन्य औरत थी, जो तीनों शराब के नशे में धुत थे। वे कार के अंदर रंगरेलियां मना रहे थे। इस दौरान उसका पति उसे देखकर गुस्सा हो गया। वहीं, नरेश रिणवां ने कार से नीचे उतरकर उसके साथ अभद्रता की और जबरन उसे गाड़ी में धकेल दिया। उसके शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए और रिणवा को पकड़ लिया। वहीं, उसके पति ने कार भगाकर उसके पुत्र को कुचलने का प्रयास किया।

लेकिन कार कई गाड़ियों से टकराते हुए एपेक्स हॉस्पिटल की तरफ निकल गई। इस दौरान कार में बैठी औरत ने उससे मारपीट की तथा उसे रेलवे लाइन के पास ले गए। वहां भी उन लोगों ने मारपीट की। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हुए और उसे छुड़वाया। इस दौरान उसका पति मौके से भाग गया। वहीं महिला को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले गई। महिला के बैग में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। प्रकरण की जांच डीएसपी प्रतीक मील कर रहे हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!