अब झरनों में नहाया या सेल्फी ली तो जाना पड़ेगा जेल, जानें क्या है मामला… रायपुर। प्रदेश के लोकप्रिय झरनों पर अब रोमांच करना पड़ सकता है भारी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस ने साफ निर्देश जारी किए हैं,झरनों में नहाना या खतरनाक तरीके से सेल्फी लेना अब गैरकानूनी है। नियम तोड़े तो जेल जाना तय है। हाल ही में अमृतधारा जलप्रपात में नहा रहे दो युवकों, कृष गुप्ता और मोहम्मद अरशद, को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सख्त हिदायत के बाद छोड़ा। प्रशासन की साफ अपील है, झरनों के पास जिम्मेदारी से पेश आएं, सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी जान खतरे में डालने से बचें। वरना अगली सेल्फी. सलाखों के पीछे से हो सकती है। Post Views: 169 Please Share With Your Friends Also Post navigation जिम ट्रेनर ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाया संबंध, फिर दूसरे से कर ली सगाई… रायपुर में खेला जाएगा वनडे और T20 मुकाबला, जानिए कब होगी भारत-न्यूजीलैंड की मैच…