Sex Racket: रायपुर में गर्ल्स गैंग का भंडाफोड़… मारपीट के पीछे था देह व्यापार, कई जिलो में फैला था जाल रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा हुआ है। डीडी नगर थाना पुलिस ने महादेव घाट इलाके में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद की जांच के दौरान इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में पाँच युवतियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पश्चिम बंगाल की निवासी है। जानकारी के अनुसार, 4 जून की रात महादेव घाट क्षेत्र में एक पार्टी के दौरान युवकों और युवतियों के बीच मारपीट हुई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीडी नगर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान गिरफ्तार युवतियों के मोबाइल फोन से 250 से अधिक लड़कियों का एक नेटवर्क सामने आया, जो कथित रूप से देह व्यापार में संलिप्त था। राज्यभर में फैला नेटवर्क जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क केवल रायपुर तक सीमित नहीं था। इसका विस्तार दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर जैसे जिलों तक फैला हुआ था। पुलिस के अनुसार, गिरोह में रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा की युवतियां शामिल हैं। इनमें से एक महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जो वर्तमान में बिलासपुर में रह रही थी। मोबाइल डेटा से मिले अहम सुराग पुरानी बस्ती क्षेत्र के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवतियों की शिकायत पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। हालांकि, जब युवकों ने भी वीडियो और अन्य सबूत प्रस्तुत किए, तब युवतियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में आपत्तिजनक चैट, ग्राहक बातचीत, सौदेबाजी की रेट लिस्ट, अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। इन सबूतों के आधार पर डीडी नगर थाना पुलिस ने पीटा एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। आगे की जांच जारी पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन साइबर सेल को जांच के लिए भेजे हैं। इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियाँ संभव हैं। Post Views: 169 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG BREAKING : 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा की समय सारिणी जारी, जानिए एग्जाम की तिथि… CG NEWS: रायपुर में आज CM विष्णुदेव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं पर होगी चर्चा