रायपुर। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाली युवती लूजिना खान को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती पर देश विरोधी बयान देने और सेना के अभियान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, “आपने तो रैंडम जगह अटैक कर बूढ़ों को, बच्चों को, उनके मां बाप को मारा, जिनका कोई हाथ नहीं था पहलगाम अटैक में… टेम्परी वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल करने वालों को हम हीरो नहीं मानते।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी लिखा कि पहलगाम अटैक निंदनीय था, पर सवाल किया कि आतंकी भारत में घुसे कैसे? उन्होंने भारतीय एजेंसियों की खुफिया विफलता पर भी सवाल उठाए। यह पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने युवती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। संगठनों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। माफी मांगने के बाद भी नहीं थमा विवाद बवाल बढ़ता देख लूजिना खान ने एक अन्य पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा, “भारतीय सेना की बहादुरी पर मुझे गर्व है। मुझसे बेख़याली में एक पोस्ट हो गया था, जिसे पढ़कर मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। मैंने वह पोस्ट तुरंत हटा दी। यदि मेरी बातों से किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं दिल से क्षमा चाहती हूं।” हालांकि, संगठनों ने युवती की माफी को अस्वीकार करते हुए उसके सोशल मीडिया अकाउंट की पूरी जांच और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में जुटी पुलिस सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, “सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने के मामले में लूजिना खान को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है, और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” Post Views: 313 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत, युवक-युवती मौके से फरार Raipur Breaking : सदर बाजार में विवाहिता का संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका