होटल के कमरे में मिला युवक का शव, सुसाइड नोट बरामद

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के रेवाड़ीह चौक स्थित एक निजी होटल में युवक ने आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है।

जानकारी के अनुसार, निजी होटल के कमरा नंबर 306 में आज एक युवक की लाश मिली। बताया जा रहा है कि अंबागढ़ चौकी निवासी 29 वर्षीय युवक शुभम देवांगन कल होटल में आकर ठहरा हुआ था । इसके बाद आज सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा काफी देर नहीं खुला तो किसी अनहोनी के संदेह से होटल के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।

इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस में युवक का शव बरामद किया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि युवक के शव के पास से गोलियों के खाली पत्ते मिले है और सुसाइडल नोट मिला है। युवक ने आत्महत्या की परिस्थितियों में की इसकी जांच की जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!