जलती चिता से अंग निकाले, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, ग्रामीणों ने पकड़ा…

जलती चिता से अंग निकाले, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, ग्रामीणों ने पकड़ा…

मेरठ। जिले के किठौर क्षेत्र के अजराड़ा गांव में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के श्मशान घाट पर एक जलती चिता से शव के अधजले अंग निकालकर तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घिनौनी घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

अजराड़ा निवासी गजेंद्र पुत्र बीरपाल की हत्या हाल ही में दिल्ली में कर दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया जहां देर रात श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद परिवार और ग्रामीण श्मशान से लौट गए। कुछ देर बाद जंगल की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने देखा कि तीन संदिग्ध लोग चिता से शव के अधजले अंग निकाल रहे हैं और उसी आग पर एक बर्तन में चावल पकाने की तैयारी कर रहे हैं। यह देखकर उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचते ही दो आरोपियों को पकड़ लिया गया जबकि एक मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपी बलजीत पुत्र हरिकिशन जो स्वयं को तांत्रिक बताता है, इमरान, बलजीत का चेला वहीं तीसरा आरोपी शौकीन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलजीत व इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!