बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, एक के बाद एक किए कई वार रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसी गंभीर मामले सामने आ रहे है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां बदमाशों ने एक लड़की के भाई को चाकू मार दिया। इस वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ बदमाश मिलकर एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे। युवती के भाई ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए लड़की के भाई रौनक तांडी पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित के शरीर पर कई जगह घांव के निशान है। आरोपी फरार तलाश जारी कोतवाली थाना पुलिस ने चारो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हर्ष सोनी,नवीन सोनी, रैंबो सैंदरे और ईशान दीप के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस की टीम आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। Post Views: 66 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: बड़ा हादसा…सड़क दुर्घटना में आरक्षक की दर्दनाक मौत CG: शादी में नाच रहे युवकों के बीच झड़प ने लिया खूनी रूप, भतीजे को बचाने गए चाचा को चाकू से गोदा