राज्योत्सव से गायब हुआ था जो कर्मचारी, अब सड़ी-गली हालत में मिली लाश…
रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र से कुछ समय पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। जहां नवा रायपुर के CBD रेलवे स्टेशन के पीछे अज्ञात लाश मिली थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
अब पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त अक्षत चौधरी, हनुमान ताल, जबलपुर निवासी के रूप में हुई। मृतक राज्योत्सव में लाइट लगाने वाली टीम के साथ आया था और 24 अक्टूबर से राज्योत्सव स्थल से लापता था। 3 नवम्बर को CBD रेलवे स्टेशन पर शव बेहद खराब अवस्था में मिला था। माना थाना पुलिस ने मृतक की गुमशुदगी के संबंध में आसपास के थानों में जानकारी जुटाई लेकिन किसी भी थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। प्रारंभिक जांच में हत्या की संभावना जताई जा रही है।
राज्योत्सव स्थल से हुआ था लापता
जानकारी के अनुसार, मृतक राज्योत्सव स्थल पर लाइट लगाने वाली टीम के साथ कार्यरत था। 24 अक्टूबर से वो लापता था और इस दौरान उसके साथियों ने कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। इस बात से पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर मृतक राज्योत्सव स्थल से कैसे और क्यों गायब हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का समय, कारण और परिस्थितियों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। इस बीच पुलिस मामले के सभी पहलुओं की पड़ताल में जुटी हुई है।
हत्या की आशंका
पुलिस फिलहाल 15-20 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मृतक की मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।