नए साल के जश्न के रंग पड़ गया भंग, जब शौच के लिए गया युवक गहरी खाई में गिरा…

नए साल के जश्न के रंग पड़ गया भंग, जब शौच के लिए गया युवक गहरी खाई में गिरा…

सतारा: – महाराष्ट्र में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न के मौके पर एक युवक चट्टान से 400 फुट गहरी खाई में गिर गया. खबर के मुताबिक, युवक एक होटल में पार्टी एन्जॉय कर रहा था. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने किसी तरह से उस तलाश कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खबर के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10:30 बजे महादारे-यवतेश्वर में एक चट्टान से युवक 400 फुट गहरी खाई में जा गिरा. युवक शौच के लिए बाहर जा रहा था. इस घटना के बाद, शिवेंद्रराजे ट्रेकर्स और रेस्क्यू टीम चार घंटे तक जंगल में ट्रेकिंग करके मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल युवक को सुबह करीब 3 बजे खाई से निकाला गया और सुबह-सुबह जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खाई में गिरे युवक की पहचान आदित्य कांबले के तौर पर हुई है. वहा माहुली, सतारा का रहने वाला बताया जा रहा है. शिवेंद्रराजे रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष चंद्रसेन पवार से मिली जानकारी के मुताबिक, माहुली का रहने वाला आदित्य कांबले न्यू ईयर की पार्टी के लिए कास रोड पर एक होटल में गया था.

शौच के लिए बाहर जाते समय उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह महादारे-यवतेश्वर पहाड़ी की चट्टान से 400 फुट गहरी खाई में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने पर शिवेंद्रराजे ट्रेकर्स और शिवेंद्रराजे रेस्क्यू टीम के सदस्य जंगल में पांच किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद खाई में गिरा युवक बेहोश पड़ा हुआ मिला. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हालांकि, समय पर मदद मिलने से युवक की जान बच गई.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!