Sunita Govinda Divorce : शादी के 37 साल बाद अब गोविंदा से तलाक ले सकती है सुनीता! एक्टर पर लगाए ये आरोप
नई दिल्ली : 90 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शादी के 37 साल बाद अब दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। खबरों के अनुसार सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। सुनीता ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में 5 दिसंबर 2024 को तलाक के लिए अर्जी दी है।
सुनीता ने लगाया ये आरोप
सुनीता ने गोविंदा पर ‘प्यार-शादी में धोखा देने, दुख देने और अलग रहने’ का आरोप लगाया है। उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की मांग की है।
गोविंदा को भेजा समन, लेकिन वह गए नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था। लेकिन वह गए नहीं। दूसरी ओर, सुनीता सभी सुनवाइयों में मौजूद रहीं। इतना ही नहीं, गोविंदा कोर्ट के काउंसलिंग वाले सेशन में भी नहीं पहुंचे।
सुनीता हुई थीं इमोशनल
बता दें कि सुनीता ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है और इस दौरान वह बोलती हैं, ‘मैं मां से बोलती रहती हूं कि मेरी शादी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ताकि मैं एक अच्छी लाइफ जी सकूं। मैं मां पर पूरा भरोसा करती हूं और उन्होंने मेरी साली इच्छाएं पूरी की हैं। मैंने गोविंदा से शादी की और मेरे 2 अच्छे बच्चे हैं।’
जो मेरा दिल दुखाएगा, मां काली उनके गले काट देंगी
सुनीता ने आगे रोते हुए कहा, ‘कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे…जो भी मेरा दिल दुखाएगा, मां काली उन सबके गले काट कर रख देंगी। एक अच्छे इंसान को, अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है। मुझे और किसी पर विश्वास नहीं है। ’बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने पति से अलग रह रही हैं वो भी कई सालों से। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि क्योंकि गोविंदा की मीटिंग्स चलती रहती हैं इसलिए वह दूसरे घर में बच्चों के साथ रहती हैं।