छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म हो गया है। व्यापम ने शुक्रवार को आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की ओर से यह परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। साथ ही कटऑफ लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है, जिससे अभ्यर्थी यह जान सकें कि चयन की न्यूनतम अर्हता कितनी रही। इस परीक्षा में कुल 40,673 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका सबसे पहले उम्मीदवार vyapamcg.cgstate.gov.inवेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर मौजूद “Results” सेक्शन पर क्लिक करें। अब “CG Police Constable Result 2025” लिंक पर जाएं। लॉगिन पेज पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण है, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और फिटनेस का मूल्यांकन किया जाएगा। जो उम्मीदवार PET में सफल होंगे, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा, PET और दस्तावेज़ सत्यापन के अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। Post Views: 72 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ शासन ने गौसेवा समितियों का किया गठन, सरगुजा जिला अध्यक्ष बनाए गए संतोष जायसवाल CG CABINET BREAKING : साय कैबिनेट की बैठक संपन्न, किसानों के हित में रही बैठक, धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने लिए ये फैसले..