अब 200 यूनिट तक हाफ बिजली, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विधानसभा में बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर से होगा लागू रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के समापन में यह बड़ा फैसला सुनाया। नई व्यवस्था से 45 लाख से अधिक परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। सरकार के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से योजना लागू होगी। अब 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा। वहीं 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। इससे कुल 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से ज्यादा को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में रूफटॉप सोलर की मांग तेजी से बढ़ रही है। अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं और 12,000 से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य सरकार 1 किलोवॉट के प्लांट पर 15,000 रुपये और 2 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर 30,000 रुपये की सब्सिडी जारी रखेगी। सरकार का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम करेगा और छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। Post Views: 96 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्राचार्यों की प्रतिनियुक्ति और वेतन आहरण पर राज्य शासन का बड़ा निर्णय, पढ़िये शिक्षा विभाग का आदेश CG Weather Update : प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों के तापमान में आएगी और कमी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट