महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर लंबे समय से चल रहे अनैतिक कारोबार से त्रस्त तुमगांव नगर पंचायत के लोगों ने अब खुद कमान संभाल ली। शनिवार को स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चार महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। रायपुर, धमतरी, अंबिकापुर और मुंबई की रहने वाली ये महिलाएं अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले थाने में अनैतिक कार्यों को लेकर शिकायत की थी। लेकिन उसके दूसरे ही दिन एक महिला की शिकायत पर अध्यक्ष को ही छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस बार नाराज़ नगरवासियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया। एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि लोगों द्वारा पकड़कर लाई गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है और लोग अब पुलिस की कार्रवाई पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। Post Views: 101 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : गार्ड के बाद अब ड्राइवर बन गया डॉक्टर, घायल मरीज को टांका लगाते VIDEO हुआ वायरल, मचा हड़कंप महासमुंद पुलिस का कारनामा उजागर: गांजा तस्करी के आरोपी से पैसे लेकर छोड़ने का आरोप, 4 आरक्षक निलंबित