रात को घर से निकला था सुबह मिली लाश, दुर्ग में फैली सनसनी दुर्ग। जिले के धमधा स्थित दानी तालाब के कलश मंदिर के पास रविवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में मृतक की पहचान वार्ड-11 निवासी गोपी ठाकुर (50 वर्ष) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, गोपी ठाकुर शनिवार रात करीब 10 बजे अपने घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। अगले दिन सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव तैरता हुआ देखा और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही धमधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और आवश्यक पंचनामा कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी धमधा भेजा गया, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। मृतक के परिजनों ने इस मामले में गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि देर रात किसी का तालाब की ओर जाना असामान्य है, और मौके की परिस्थितियां भी संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। परिवार ने गोपी ठाकुर की हत्या की आशंका जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। पुलिस फिलहाल इस घटना को हत्या, हादसा या आत्महत्या—सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। जांच के तहत मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल, रात में उनकी गतिविधियों और आखिरी बार किन लोगों के संपर्क में थे, इन सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। Post Views: 74 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: रेल कर्मचारी निकला ठगी का मास्टरमाइंड, बीवी के साथ मिलकर की करोड़ों की ठगी CG: दर्दनाक हादसा…कर्मचारी की करंट लगने से मौत, गाँव मे मचा हड़कंप