अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 13 वाहनों को किया जब्त…

अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 13 वाहनों को किया जब्त…

रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग ने देर रात आरंग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है, खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत परिवहन में लगे 13 वाहनों को जब्त की है. वाहनों में रेत परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे.

जानकारी के अनुसार, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक खनिज प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में आरंग क्षेत्र में महानदी किनारे पर स्थित रेत खदानों और आरंग के प्रमुख मार्गों पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में रायपुर खनिज विभाग ने रात भर दबिश दी थी.

इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 13 रेत से भरे वाहनों को जब्त किया है, कार्रवाई के दौरान जितेंद्र केशरवानी,जितेंद्र वर्मा और लुकेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!