अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 13 वाहनों को किया जब्त… रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग ने देर रात आरंग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है, खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत परिवहन में लगे 13 वाहनों को जब्त की है. वाहनों में रेत परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे. जानकारी के अनुसार, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक खनिज प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में आरंग क्षेत्र में महानदी किनारे पर स्थित रेत खदानों और आरंग के प्रमुख मार्गों पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में रायपुर खनिज विभाग ने रात भर दबिश दी थी. इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 13 रेत से भरे वाहनों को जब्त किया है, कार्रवाई के दौरान जितेंद्र केशरवानी,जितेंद्र वर्मा और लुकेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. Post Views: 79 Please Share With Your Friends Also Post navigation हनी ट्रैप के जरिए ड्रग्स बेचने वाली नव्या मलिक के मोबाइल फोन पर मिले 800 नंबर, कोडवर्ड में सेव हैं नाम… रायपुर के यूको बैंक में चोरी की कोशिश: गैस कटर लेकर अंदर घुसे थे आरोपी, जांच में जुटी पुलिस…